अच्छा नहीं होता
1
डूबना दरिया में
फिर लहरों पर उठ जाना
यू बार-बार
गिरना-संभलना
अच्छा नहीं होता
2
आंखों का मिलना
और
होठों का मुस्कुरा देना
ये बार-बार दिल का धड़कना
अच्छा नहीं होता
3
दिखा कर चेहरा
चिलमन में छुप जाना
चाहतों पर बार-बार
पहरा लगा देना
अच्छा नहीं होता
4
जुल्फों में उंगली फेर कर
तिरछी नजर से देखना
और देख कर पलटना
अच्छा नहीं होता
5
मूंद कर आंखें
सपनों में खो जाना
बार-बार बेपरवाह
करवटें बदलना
अच्छा नहीं होता
6
नम होती आंखें
और तेज-तेज सांसें
ये आंसू से दिल का राबता
अच्छा नहीं होता
7
वो भूलेन की बातें
और ना लौटने की कसमें
किसी का रूठ कर जाना
अच्छा नहीं होता
8
बुझा दो चिराग
कि फैले अंधेरा
किसी का यूं रातभर
जलना
अच्छा नहीं होता
Nice
जवाब देंहटाएंBahut khoob👌👌
जवाब देंहटाएंBahut sundar panktiyan
जवाब देंहटाएं